THE CROSS

समस्त दुनिया ही कलवारी की लम्बी और अंतहीन राह

प्रकाशित 10/03/2023


2022 साल पहले कलवारी की राह (क्रूस रास्ता) ईसा मसीह तय कर स्वर्ग सिधार गये और यह सिद्ध कर गये कि जो ईसा मसीह के साथ उस बुरे डाकू की तरह कलवारी की राह (क्रूस रास्ता) करेगा वह भले डाकू का दर्जा प्राप्त कर सीधे स्वर्ग जायेगा।


उन्होंने उससे कहा, "मैं तुमसे यह कहता हूं, तुम आज ही परलोक में मेरे साथ होगे"। संत लूकस 23 : 43


इसलिए ईसा मसीह के लिए कलवारी की राह समाप्त नहीं हुई है, बल्कि समस्त दुनिया ही कलवारी की लम्बी राह बन गई है, जहां चारों ओर से ईसा मसीह पर डाकूओं का लगातार हमला हो रहा है। ईष्य-दवेष का हमला, मनमुटाव का हमला, क्रोध का हमला, लालच का हमला, वासनाओं का हमला, ब्याभिचार का हमला, लूट-खसोट का हमला, अत्याचार का हमला, कानाफूसी का हमला, चुगलखोरी का हमला, नशापान का हमला, गर्भपात का हमला, घूसखोरी का हमला, ऊंच-नीच का हमला, छूआछूत का हमला, जातिवाद का हमला, रंगभेद का हमला, तानाशाह का हमला, घमंड का हमला, पाखंड का हमला, दिखावा का हमला, कंजूसी का हमला...... चारों ओर हमला ही हमला.......


तुमने मेरे इन भाइयों में से किसी एक के लिए, चाहे वह कितना ही छोटा क्यों न हो, जो कुछ किया, वह तुमने मेरे लिए किया। संत मत्ती 25 : 40


बहुत सारे डाकू इस संसार रुपी कलवारी में अपनी-अपनी उद्दंडता का प्रदर्शन कर रहे हैं। हम प्रत्येक जन को अपने आप से यह सवाल पूछने जरूरी है कि क्या मैं उन डाकूओं की भीड़ में हूं??


यह उत्साहित करने वाली बात है कि उस भीड़ में एक ऐसा भी डाकू था जिसने ईसा मसीह का दिल जीत था!!! मैं उस भले डाकू का अनुसरण क्यों ना करू?


जो मेरा अनुसरण करना चाहता है, वह आत्मत्याग करें और अपना क्रूस उठाकर मेरे पीछे हो ले; संत मत्ती 16 : 24


आमीन।


ईश्वर की महिमा में जारी.....


ईश्वर की महिमा हो, ईश्वर को धन्यवाद।


आमीन।


"न अधर्म" ही धर्म है।"


झारखण्ड! तुम्हें शांति मिले!!

भारत! तुम्हें शांति मिले!!

संपूर्ण विश्व को शांति!!