हकीकत

जंग के किरदारों पर दो लाईन पढ़ता हूं........

प्रकाशि 30/07/2025


(1) जंगों के किरदार जंग जुगाड़ते हैं ।।
अपने असलाहों के व्यापारों की खातिर, ये जंग लगाते हैं ।।
इनका खुराक जंग से आता है, इनके खुराक की आड़ में मासूम बेमौत मारे जाते हैं ।।
जंग में बह रहे आंसुओं की नदी में, ये अपनी व्यापारी कश्ती चलाते हैं।।


(2) जंग लगाना कोई इनसे सीखे ।।
जंग भड़काना कोई इनसे सीखे।।
जंग को जिंदा रखना कोई इनसे सीखे ।।
जंग में हो रहे तमाम नुकसानों के बीच, जंग से फायदा उठाना कोई इनसे सीखे ।।


(3) मैदाने जंग में लड़ लो,
मैदान नहीं, तो इमारतें ढह दो ।।
जंग के लिए मैदान जरुरी है,
तो पहले इमारतों में बस रहे परिवार के परिवार तबाह कर लो ।।



ईश्वर की महिमा हो, ईश्वर को धन्यवाद।


आमीन।


"न-अधर्म" ही धर्म है।"


झारखण्ड! तुम्हें शांति मिले!!

भारत! तुम्हें शांति मिले!!

संपूर्ण विश्व को शांति!!