LIFESTYLE

पोस्ट पद पावर और अवकात का घमंड बिल्कुल जायज़ नहीं

प्रकाशित 25/06/2023


योहन जानते हैं कि जो जल का बपतिस्मा लेने के लिए उनसे एक कदम नीचे खड़े हैं, उनका पोस्ट पद पावर और अवकात तो आग और पवित्र आत्मा का बपतिस्मा देने का है। यही कारण है कि योहन ईसा मसीह को अपने यहां से टरकाने के लिए कहते हैं कि मुझे तो आपसे बपतिस्मा लेने की जरूरत है और आप मेरे पास आते हैं!!?


लेकिन सर्वेसर्वा ईसा मसीह के पास पोस्ट पद पावर और अवकात का बिल्कुल ही घमंड पाखंड दिखावा नहीं है इसलिए वे कहते हैं -


परंतु ईसा ने उसे उत्तर दिया, "अभी ऐसा ही होने दीजिए। यह हमारे लिए उचित है कि हम इस तरह धर्म विधि पूरी करें।" संत मत्ती 3 : 15


न ईसा मसीही के पास पोस्ट पद पावर और अवकात को लेकर किसी प्रकार का घमंड पाखंड दिखावा है और न ही योहन के पास; इसलिए वे दोनों मिलकर पवित्रता से धर्मविधि पूरी करते हैं।


क्या हमारे पास पोस्ट पद पावर और अवकात का घमंड पाखंड दिखावा है, तो हम कैसे धर्म विधि पवित्रता से पूरी कर सकते हैं? क्या ईसा ने घमंड पाखंड दिखावा ........ इत्यादि इत्यादि छोड़ने का हिदायत नहीं दिया है -


मैं बलिदान नहीं, बल्कि दया चाहता हूं संत मत्ती 12 : 7 वचनांश


दया के बिना धर्म बेकार और धर्मविधि अधूरी है। इसलिए माता मरियम कहती हैं -


उसने अपना बाहुबल प्रदर्शित किया है, उसने घमंडियों को तितर-बितर कर दिया है। उसने शक्तिशालियों को उनके आसनों से गिरा दिया और दीनों को महान बना दिया है। उसने दरिद्रों को संपन्न किया और धनियों को खाली हाथ लौटा दिया है। संत लूकस 1 : 51-53


धर्म और धर्मविधि संपन्न करना हमें ईसा मसीह और योहन की जोड़ी से सीखना चाहिए।


ईश्वर की महिमा हो, ईश्वर को धन्यवाद।


आमीन।


"न अधर्म" ही धर्म है।"


झारखण्ड! तुम्हें शांति मिले!!

भारत! तुम्हें शांति मिले!!

संपूर्ण विश्व को शांति!!